सुपौल: छातापुर प्रखंड के लक्ष्मीनयां पंचायत के गेंडा नदी में एक माह पूर्व पुलिया निर्माण किया गया. लेकिन अब तक पुलिया का एप्रोच दोनों ओर नहीं बनाया गया है. जिस कारण वाहन चालकों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि इस सड़क होकर लक्ष्मीनयां पंचायत के अलावे महादेवपट्टी, मटियारी, बलुआ, टेगरी के अलावे दर्जनों गांवों के लोगों आवागमन होता है. ओपी अध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि गेंडा नदी में पुलिया निर्माण के बाद एप्रोज नहीं बनाने के कारण गश्ती वाहन को लंबी दूरी तय कर सुबहान चौक जाना पड़ता है.