– पुलिस अभिरक्षा से फरार होने के बाद पुन: प्रतापगंज में पकड़ाया सरायगढ़ पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए चोर के विरूद्ध भपटियाही पुलिस ने दो अलग-अलग मामला दर्ज किया है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के सरायगढ़ गांव के वार्ड नंबर 10 में शनिवार की रात्रि फनीलाल पंडित के घर में एक चोर चोरी कर रहा था. जिसे ग्रामीणों के सहयोग से पकड़कर भपटियाही पुलिस के हवाले कर दिया गया था. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए चोर पुलिस अभिरक्षा से अचानक फरार हो गया. जिसके बाद भपटियाही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी चोर को प्रतापगंज थाना क्षेत्र से बरामद किया. गिरफ्तार चोर की पहचान राघोपुर थाना क्षेत्र के दहिपौरी निवासी राजेंद्र यादव बताया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सरायगढ़ गांव के फनीलाल पंडित के आवेदन के आलोक में भपटियाही थाना कांड संख्या 295/24 दर्ज किया गया. जिसमें आरोपी चोर के पास से सरायगढ़ में चोरी की गई एक मोबाइल फोन और कान की बाली बरामद किया गया. पुलिस अभिरक्षा से फरार होने को लेकर भपटियाही थाना केस संख्या 296/24 दर्ज कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है