फोटो-19 कैप्सन – जब्त गांजा के साथ एसएसबी. प्रतिनिधि, सुपौल एसएसबी 45वीं बटालियन सीमा चौकी पिपराही के जवान एवं पुलिस बल ने संयुक्त छापेमारी में 67 किलो गांजा के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया. जानकारी देते हुए 45वीं बटालियन के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि पिपराही में सुरेश मुखिया के घर पर गांजा छुपा कर रखा गया है. सूचना की विश्वसनीयता देखते हुए रतनपुर पुलिस से संपर्क किया गया एवं संयुक्त छापेमारी दल नियुक्त किया गया. उप निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में 11 जवान तथा पुलिस के 03 सदस्यों का दल चिह्नित घर पर पहुंचा एवं छापेमारी के विषय में कानूनी प्रक्रियाओं से अवगत कराते हुए घर की तलाशी प्रारंभ किया. तलाशी के क्रम में दल को 04 बोरियों में 33 पैकेट प्राप्त हुए. जिनमें गांजा भरा था. गांजा का वजन करने पर कुल 67 किलोग्राम पाया गया. हिरासत में लिए गये व्यक्ति की पहचान पिपराही वार्ड नंबर 03 निवासी सुरेश मुखिया के रूप में की गयी. आवश्यक कागजी कार्यवाही के उपरांत जब्त किये गये गांजा को रतनपुर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है