टावर झूला पर रील बनाने के दौरान युवक गिरा, जख्मी
युवक के गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया.
– आक्रोशित लोगों ने मेला में किया तोड़फाड़, कई महिला कर्मी जख्मी राघोपुर सिमराही बाजार के करजाईन रोड में सोमवार से डिजनीलैंड मेला का उद्घाटन से पहले ही एक बड़ा हादसा हो गया. जानकारी अनुसार टावर झूला पर झूला चालू रहने के दौरान ही कुछ युवकों द्वारा रील बनाया जा रहा था. इसी दौरान अचानक एक युवक झूले से गिर पड़ा. इसके बाद जहां कुछ लोगों ने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया. वहीं घटना से आक्रोशित कुछ लोगों द्वारा मेला परिसर में ही तोड़फोड़ शुरू कर दिया. बाद में विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर झूला से युवक के गिरने का वीडियो भी वायरल हो रहा है. हालांकि इस वायरल वीडियो का प्रभात खबर पुष्टि नहीं करती है. इधर, झूला से गिरने के बाद जख्मी युवक को अस्पताल पहुंचाए जाने के बाद रेफरल अस्पताल राघोपुर में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टरों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद युवक के गंभीर हालत को देखते हुए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान थाना क्षेत्र के गद्दी निवासी मो शमशुद के 18 वर्षीय मो कुदरत के रूप में किया है. मेला संचालक दरभंगा निवास मो हासिम ने बताया कि कुछ युवकों द्वारा चलते झूला से खड़े होकर रील बनाया जा रहा था. इसी दौरान एक युवक गिरकर जख्मी हो गया. जिसे लोगों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन सैकड़ों की संख्या में आक्रोशित लोगों ने मेला परिसर में तोड़फोड़ शुरू कर दिया और स्टाफ के साथ भी मारपीट किया है, जिसके कारण कई महिला स्टाफ भी जख्मी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
