11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्ज के दलदल में डूबे आइसक्रीम बेचने वाला युवक ने फांसी लगा इहलीला की समाप्त

कर्जदारों के कर्ज ने उसे इतना दबा दिया कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया

राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सतकोदरिया गांव से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां आर्थिक तंगी की वजह से एक व्यक्ति ने अपनी इहलीला समाप्त कर ली. हालांकि उक्त व्यक्ति ने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया और अंततः कर्ज के बोझ तले दबकर उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति के ऊपर बहुत सारे निजी कंपनियों का समूह वाल लोन होने के साथ साथ स्थानीय लोगों का भी रुपया उधार था. इधर किस्मत ऐसी कि, दो साल तक पत्नी की बीमारी ने उसे कर्ज पर कर्ज लेने के मजबूर कर दिया, जब लौटाने की बारी आई तो यहां भी कुदरत ने उसके साथ छल कर दिया और वह भी बीमार पड़ गये. बाद में डॉक्टरी जांच में पता चला कि उसके किडनी में पत्थर हो गया है. जब किडनी के पत्थर का इलाज करवाया तो दायें भाग में पेरलाइसिस मार दिया. ईलाज करवाने के बाद बहुत हद तक वह स्वस्थ्य तो हो गया. लेकिन शरीर कमजोर हो जाने की वजह से भारी काम करने में वह सक्षम नहीं हो पाता था. जिसके बाद अपने व अपने परिवार की आजीविका के लिए उसने आइसक्रीम बेचना शुरू कर दिया. लेकिन जैसे ही वह इस बीमारी के जंजाल से उबरकर बाहर आ पाता, कर्जदारों के कर्ज ने उसे इतना दबा दिया कि वह आत्महत्या करने पर मजबूर हो गया. मृतक की पहचान जगदीश मुखिया के 26 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी मुखिया के रूप में हुई. मृतक के पिता जगदीश मुखिया ने बताया कि बुधवार की सुबह जब काफी देर तक लक्ष्मी मुखिया के कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो लोगों को किसी अनहोनी की आशंका हुई. जिसके बाद लोगों ने घर का दरवाजा तोड़कर देखा तो पाया कि उसने अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है. वह अपने पीछे पत्नी व तीन बच्चों को छोड़ गया है. पत्नी फुलेश्वरी देवी, 6 वर्षीय पुत्र शिवनन कुमार, 5 वर्षीया पुत्री निशा कुमारी और 3 वर्षीय पुत्र राजकुमार सहित अन्य परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. इस घटना ने जहां पूरे गांव को सदमा में डाल दिया है, वहीं कर्ज के इस भयावह चेहरे ने लोगों को भी सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिरकार लोग किस तरह छोटी मोटी जरूरतों को भी पूरा करने के लिए कर्ज का सहारा लेते हैं. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि उन्हें घटना के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दिया गया है. परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें