18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

30 सितंबर तक राशन कार्ड से आधार हो लिंक

एसडीएम ने कहा कि पीडीएस लाभुकों का आधार कार्ड सीडिंग अभियान के रूप में किया जाए

कटैया-निर्मली. पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में शुक्रवार को सदर एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने बीएसो विवेकानंद बीडीओ सिवेश कुमार सिंह की मौजूदगी में डीलरों के साथ बैठक की गई. जहां मौजूद डीलरों को आधार कार्ड सीडिंग को लेकर दिशा निर्देश दिया गया. एसडीएम ने कहा कि पीडीएस लाभुकों का आधार कार्ड सीडिंग अभियान के रूप में किया जाए. सभी डीलर राशन कार्ड से पीडीएस लाभुकों का आधार कार्ड सीडिंग करने का कार्य हर हाल में एक सप्ताह के भीतर कर ले वैसे सरकार का निर्देश है कि हर हाल में 30 सितंबर तक पूरा करें. ई-पॉश मशीन के माध्यम से लाभुकों का आधार कार्ड सीडिंग करने का काम अभियान के रूप में करने को कहा. एसडीओ इन्द्रवीर कुमार ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को विशेष निर्देश देते हुए राशन कार्ड से लाभुकों का आधार सीडिंग कराने के लिए प्रचार प्रसार भी कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पीडीएस लाभुकों को चिन्हित कर आधार सीडिंग कराने को कहा. ऐसा नहीं होने के शिकायत पर संबंधित डीलरों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. एसडीओ ने कहा 30 सितंबर तक पीडीएस लाभुकों का आधार सीडिंग नहीं हुआ तो उन्हें राशन नहीं मिलेगी. पिपरा में कुल लाभुकों की संख्या 01 लाख 85 हजार 535 है जिसमें 61 हजार 542 कुल 33.17 प्रतिशत हुआ है. बाहर रह रहे लोगों को बाहर में ही आधार सीडिंग करवा लेने के लिए कहा. सभी विक्रेताओं को एक पंजी तैयार कर उसमें कार्ड धारकों की संख्या आधार सीडिंग नहीं किये गये सदस्यों का कारण किस कारण उनका आधार सीडिंग नहीं हो रहा है पंजी में अंकित करने के लिए कहा. वहीं उन्होंने कहा कि व्यापक हित को देखते हुए आर्थिक रूप से सम्पन्न राशन कार्ड धारकों को स्वयं अपना कार्ड सरेंडर कर देना चाहिए. मौके पर अमरनाथ कुमार, मदन मोहन सिंह, सीताराम पासवान, ललित कुमार पासवान, जिवनेश्वर कुमार, उमेश कुमार, मिथिलेश कुमार, मो हारून, शंकर कुमार चौधरी, निरंजन कुमार झा सहित दर्जनों की संख्या में जनवितरण प्रणाली विक्रेता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें