23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

5.80 लाख मूल्य के जेवरात लेकर हुआ फरार

5.80 लाख मूल्य के जेवरात लेकर हुआ फरार

आवासीय घर को चोरों ने बनाया निशाना,

फोटो- 17

कैप्सन – चोरी के बाद बिखड़ा सामान

राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार स्थित करजाइन रोड में रविवार की देर रात्रि चोरों ने एक आवासीय घर को निशाना बनाया. जहां चोरों ने करीब 5 लाख 80 हजार रुपए के आभूषण सहित अन्य सामान पर अपना हाथ साफ कर लिया. मामले को लेकर पीड़ित गृहस्वामी सिमराही निवासी इंद्र भूषण ने राघोपुर थाना में आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है. उन्होंने थाना को दिए आवेदन में बताया है कि शनिवार की रात्रि करीब साढ़े 10 बजे वे लोग खाना खाकर सो गए. जब सुबह जगे तो देखा कि घर के खिड़की का ग्रील कटा हुआ है, साथ ही गोदरेज का लॉकर भी टूटा हुआ है. बताया कि घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ था और सभी आभूषण, मोबाइल, नकदी आदि गायब था. जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी आस पड़ोस के लोगों तथा स्थानीय प्रशासन को दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. बताया कि घटना स्थल के पास सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, उसे भी खंगाला जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें