फरार अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहे थे

By Prabhat Khabar News Desk | December 10, 2024 6:20 PM

प्रतापगंज. पुलिस ने सोमवार की रात थाना क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में छापेमारी कर आर्म्स एक्ट का नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस बाबत पुअनि नीरज कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के श्रीपुर पंचायत स्थित कचरा भवन के पास पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे तीन अपराधियों में से एक अपराधी को बाइक सहित खदेड़ पकड़ा था. जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके कमर में खोसा एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ था. गिरफ्तार युवक ने पुलिस को चकमा दे फरार होने वाले दोनों बदमाशों का नाम पता बताया था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार बदमाश जय कुमार शर्मा को आर्म्स एक्ट में जेल भेजा गया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार दोनों बदमाश पुलिस गिरफ्त में नहीं आ रहे थे. इधर पुलिस भी उन दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी थी. दूसरे नामजद बदमाश अमलेश कुमार शर्मा को गिरफ्तार किया. बताया कि तीसरे बदमाश की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version