जदिया. थाना पुलिस ने शनिवार की रात अवैध देसी शराब तस्करी मामले में पांच माह से फरार चल रही एक महिला तस्कर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र चंपानगर वार्ड नंबर 08 निवासी विमला देवी पर शराब तस्करी को लेकर पूर्व में ही कांड संख्या 12/24 दर्ज की गयी थी. जो लंबे समय से फरार चल रही थी. इसी आधार पर बीती रात उनके घर पर छापामारी की गयी. जहां से उक्त महिला शराब तस्कर विमला देवी को गिरफ्तार किया गया. बताया गिरफ्तार महिला तस्कर को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है. मालूम हो कि 23 जनवरी 2024 को उक्त महिला तस्कर के घर से 23 लीटर देशी शराब पुलिस ने बरामद किया था. शराब बरामदगी के समय ही महिला तस्कर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है