पटना विवि के छात्र की हत्या के विरोध में एबीवीपी ने किया प्रदर्शन
दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की
वीरपुर. पटना विश्वविद्यालय के लॉ कॉलेज कैंपस में बीते सोमवार को स्नातक के छात्र हर्ष राज की निर्मम हत्या के विरोध में गुरुवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई वीरपुर के कार्यकर्ताओं ने स्थानीय ललित नारायण मिश्र स्मारक महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर रोषपूर्ण प्रदर्शन कर आक्रोश मार्च निकाला. वहीं दोषियों को गिरफ्तार कर स्पीडी ट्रायल के तहत जल्द से जल्द सजा दिलाने की मांग की. विरोध प्रदर्शन करते हुए निवर्तमान छात्र संघ महासचिव आशीष झा ने कहा कि छात्र हर्ष राज की हत्या के पीछे गहरी साजिश रची गयी है. पटना विश्वविद्यालय में आए दिन मारपीट की घटना होती रहती है. शिक्षा के मंदिर में बात-बात पर हत्या की नौबत आ जा रही है और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है. हम सभी छात्र दोषियों को जल्द गिरफ्तार करने और विश्वविद्यालय से अराजकता खत्म करने की मांग करते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि 90 के दशक में जिस तरह से लाठी-डंडे और हथियार चमकाए जा रहे थे, वह स्वरूप अब देखने को नहीं मिले, इसके लिए अपराधी पर शिकंजा कसा जाना चाहिए. जिला संयोजक सागर सत्या ने कहा कि आप किसी मामले में किसी से सहमत और असहमत हो सकते हैं. लेकिन आप किसी की हत्या नहीं कर सकते है. यह एक सभ्य समाज कभी भी हिंसा को बर्दाश्त नहीं कर सकता है. पटना के लॉ कॉलेज के छात्र हर्ष राज की हत्या करने में संलिप्त सभी दोषियों को पुलिस गिरफ्तार करें और जल्द सजा सुनिश्चित हो. बिहार सरकार यह सुनिश्चित करें कि आगे से किसी हर्ष राज की हत्या नहीं हो,आगे से किसी बिहारी की हत्या न हो, बिहार में कानून व्यवस्था लागू हो,अपराधी जेल में हो,आम जन में भय का माहौल नहीं हो,यह देखना बिहार सरकार का कर्तव्य है. मौके पर अभिषेक पाठक, इंतेसार आलम, राहुल कुमार, संजय कुमार सहित दर्जनों छात्र उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है