अभाविप कार्यकर्ताओं ने विवेकानंद जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 5:48 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज में रविवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई सुपौल द्वारा युवाओं के प्रेरणास्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनायी गयी. कार्यक्रम के दौरान विवेकानंद जी के आदमकद प्रतिमा की साफ-सफाई कर माल्यार्पण किया गया. प्रतिमा पर दीपोत्सव और रोशनी का प्रबंध किया गया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा पौधारोपण भी किया गया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक रंजीत झा ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारतीय संस्कृति और दर्शन के ऐसे महान प्रवर्तक थे, जिन्होंने अपने विचारों से पूरी दुनिया को प्रेरित किया. उनके विचारों न केवल युवाओं का मार्गदर्शन किया, बल्कि समाज को जीवन में सफलता, आत्मविश्वास और सकारात्मकता का संदेश भी दिया. उनका सनातन धर्म और संस्कृति के प्रचार प्रसार में अतुलनीय योगदान रहा है. उन्होंने पूरी दुनिया में वेदांत दर्शन का प्रसार, विश्व को सनातन धर्म और संस्कृति से परिचित करवाने का काम किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व विश्वविद्यालय संयोजक सुमन कुमार ने भारतीय अध्यात्म और संस्कृति को वैश्विक पटल पर स्थापित करने वाले स्वामी विवेकानंद को उनकी जयंती, राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर उन्हें नमन किया. कहा कि ऊर्जा और स्फूर्ति से भरे विवेकानंद जी के विचार और संदेश युवाओं को कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित करते रहे हैं और युग युगांतर तक करते रहेंगे. मौके पर दमदम जी, पूर्व कार्यकर्ता आदित्य कौशिक, मनीष कुमार कुशवाहा, ऋषभ झा, राजेश कुमार मल्लिक आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version