नपं कार्यालय से एसी, गोदरेज, इन्वर्टर, बैट्री गायब, वार्ड पार्षदों ने किया खुलासा

वार्ड पार्षद रंजीत नायक, निशांत जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नगर पंचायत निर्मली कार्यालय पहुंचने पर इस मामले का खुलासा हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2024 7:12 PM

निर्मली. सीसीटीवी से लैस नगर पंचायत निर्मली कार्यालय से एसी, गोदरेज, इन्वर्टर, बैट्री सहित अन्य समान के गायब होने का मामला प्रकाश में आया है. वार्ड पार्षद रंजीत नायक, निशांत जैन सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के नगर पंचायत निर्मली कार्यालय पहुंचने पर इस मामले का खुलासा हुआ है. वार्ड पार्षद श्री नायक ने बताया कि नगर पंचायत कार्यालय से बेस कीमती सामान का गायब होना बड़ा सवाल है. नपं कार्यालय के प्रधान सहायक विकास कुमार व कर्मी गौरव कुमार से जब इस बारे में पूछा गया तो इन दोनों के द्वारा यह जानकारी दी गई कि ईओ साहब अपने आवास पर सामान ले गए हैं. इससे अधिक जानकारी उन्हें नहीं है. वार्ड पार्षद श्री जैन का कहना है कि कार्यालय की संपत्ति को कोई जनप्रतिनिधि या कर्मी भी अपने घर पर नहीं ले जा सकते हैं. यह पूर्णतः अवैध है. मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत ने बताया कि दफ्तर में सीसीटीवी लगे हुए हैं, लेकिन इसका उपयोग कार्यपालक पदाधिकारी अपने हिसाब से ही करते हैं. इस संबंध में उच्चाधिकारियों से शिकायत की जाएगी. वहीं इस मामले में ईओ शशिकांत ने बताया कि एक चेयर, एक बुक सेल्फ व जो भी सामान आवास पर है, आज ही ऑफिस में मंगवा लिया जाएगा. एसी को ठीक करवाने के लिए मिस्त्री के पास दिए हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version