राशि भुगतान नहीं होने से खाताधारक परेशान
राशि भुगतान नहीं होने से खाताधारक परेशान
निर्मली नगर पंचायत निर्मली में अलग-अलग जगहों पर लघु व्यापार का काम कर रहे दर्जनों खाताधारकों की परेशानी बढ़ गई है. व्यापारियों का आरोप है कि ग्रामीण विकास केंद्र निर्मली के द्वारा कई महीने से चक्कर लगवाया जा रहा है. बावजूद राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. सत्येंद्र कुमार, आदर्श कुमार, पंकज कुमार साह, गणेश कुमार, अरविंद कुमार, हेमेंद्र प्रसाद साह, अर्जुन कुमार, निर्मल कुमार, मुन्ना कुमार, संतोष पूर्वे, शमसाद, इब्राहिम, गंगा राय सहित अन्य का कहना है कि नगर पंचायत निर्मली स्थित प्राथमिक कृषि साख सोसाइटी लिमिटेड (ग्रामीण विकास केंद्र) निर्मली के द्वारा अलग-अलग समय में दैनिक राशि जमा के उद्देश्य से खाता खुलवाया गया है. वर्षों से हमलोग नियमित रूप से दैनिक राशि उक्त संस्थान के एजेंट के माध्यम से जमा करते आ रहे हैं. एजेंट के द्वारा पावती रसीद भी उपलब्ध करवाया गया है. साथ ही संस्थान के स्थानीय प्रबंधक के द्वारा दैनिक बचत योजना मद का पासबुक भी उपलब्ध करवाया गया है. मैनेजर के द्वारा जानकारी दी गई थी कि आपलोगों को 12 महीने तक दैनिक बचत योजना के तहत राशि जमा करना है. 12 महीने पूर्ण होते ही मैच्यूरिटी पूरा होने पर जमा सहित मैच्यूरिटी की राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. इससे पहले हमलोगों को मैच्यूरिटी पूर्ण होने पर भुगतान भी प्राप्त हुआ है. लेकिन पिछले 6-7 महीने से हमलोग ग्रामीण विकास केंद्र का चक्कर काट रहे हैं, मैच्योरिटी पूर्ण होने के बाद भी राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है. बताया कि सामूहिक रूप से लगभग 20-25 खाताधारकों के द्वारा उक्त शाखा में लगभग 30-35 लाख रुपये जमा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है