निर्मली. थाना के अपर थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी के नेतृत्व में पुलिस ने बाइक व मोबाइल लूटकांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मझारी गांव निवासी राम अवतार साह के रूप में हुई है. पुलिस ने उसके पास से लूटी गई मोबाइल फोन भी बरामद कर ली है. गौरतलब है कि 20 जुलाई 2024 को निर्मली थाना क्षेत्र के हरियाही गांव स्थित तिलयुगा नदी के पास एनएच 27 पर बदमाशों ने कुनौली निवासी शिक्षक राहुल वर्मन से बाइक और मोबाइल लूट ली थी. इस मामले में सूचक के आवेदन के आधार पर पुलिस ने कांड संख्या 129/24 दर्ज कर जांच शुरू की. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने राम अवतार साह को उसके घर से गिरफ्तार किया. उसके पास से लूटी गई मोबाइल फोन बरामद होने के बाद उसे कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है