सुपौल. जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आहूत की गयी. बैठक में विभिन्न अभियान यथा जिला अंतर्गत संचालित विद्यालयों में बाल परिवहन समिति के गठन एवं स्कूल बसों में महत्वपूर्ण सुरक्षा मानकों के अनुपालन व अवैध वाहनों एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया. सिमराही बाजार, वीरपुर, सरायगढ़ भपटयाही में लोहे का ग्रिल अधिष्ठापित करने के लिए एनएचएआई को निर्देश दिया गया. इसके अलावा सिमराही बाजार में अतिक्रमण के कारण लगने वाले जाम से मुक्त करने के लिए वीरपुर एसडीओ व थानाध्यक्ष को निदेशित किया गया. डीएम ने डीटीओ को अवैध वाहनों व यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सघन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया. साथ ही हिट एंड रन वाहन दुर्घटनाओं की समीक्षा की गयी. इस अवसर पर डीटीओ श्रीति कुमारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी बसुन्धरा प्रियदर्शिनी, जिला सड़क सुरक्षा समिति के सदस्य व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यालय कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है