पुनर्वास की जमीन पर अवैध कब्जा जमाने वालों पर होगी कार्रवाई

पुनर्वास में किसको कितना जमीन मुहैया है. उसके लिए सर्वे किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 9:50 PM
an image

किसनपुर. थाना क्षेत्र के थरिया पुनर्वास में बीते दो माह से जमीन के लिए मारा मारी हो रही है. पुनर्वास की जमीन कोसी पीड़ित लोगों को मिलती है. लेकिन थरिया पुनर्वास में एक व्यक्ति दस-दस कट्ठा जमीन पर कब्जा जमाये रखा है. जब गरीब कोसी पीड़ित वहां घर बनाने जाते हैं तो दबंग प्रवृत्ति के लोगों द्वारा उनलोगों को भगा दिया जाता है. यह मामला तब उजागर हुआ जब पुनर्वास विभाग से अमीन स्थल पर पहुंच कर सर्वे करने पहुंचा. कुछ बुद्धिजीवी ने बताया की जो जगह खाली है. उसमें कुछ लोग छोटा छोटा झोपड़ी बनाकर छोड़ देता है. जो दो से तीन लाख रुपये में बिक्री करता है. बहुत आदमी ऐसे भी हैं जो दूसरे आदमी के एलॉट भूमि पर कब्जा जमाये हुआ है. इस बाबत पुनर्वास विभाग के पदाधिकारी सुमन कुमार ने बताया कि जो भी व्यक्ति अपने एलॉट से अधिक जमीन को कब्जा किए हुए हैं. उसे वहां से हटना पड़ेगा नहीं हटने पर कानूनी कार्रवाई किया जाएगा. पुनर्वास में किसको कितना जमीन मुहैया है. उसके लिए सर्वे किया जा रहा है. अवैध कब्जाधारियों पर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version