छूटे लाभुकों के आयुष्मान कार्ड बनाने को ले प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ
एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सभी छूटे लाभुकों का डाटाबेस पीडीएस डीलर वाइज तैयार किया गया है
त्रिवेणीगंज. अनुमंडल क्षेत्र के दोनों प्रखंडों में छूटे हुए लाभकों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार के निर्देश पर प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है. एसडीएम शंभूनाथ ने बताया कि सभी छूटे लाभुकों का डाटाबेस पीडीएस डीलर वाइज तैयार किया गया है. जिसे पीडीएस डीलर से टैग किया गया है. जिलाधिकारी ने अपने पर्यवेक्षण में प्राथमिकता के आधार पर छूटे हुए लाभुकों का आयुष्मान कार्ड बनवाने का निर्देश दिया है. बताया कि अभी त्रिवेणीगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायत में 33 डीलरों के साथ 33 भीएलई को टैग करके घर-घर जाकर जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है. जो छूटे हुए लाभुक हैं, उनका आयुष्मान कार्ड बनाने की कार्यवाही युद्ध स्तर पर हो रही है. वहीं छातापुर प्रखंड में 23 डीलरों में 23 भीएलई को टैग किया गया है. सभी लोगों को निर्देशित किया गया है की जो छूटे हुए लोग हैं. उनके घर-घर जाकर उनका आयुष्मान कार्ड भी पीडीएस डीलर और भीएलई मिलकर बनाएंगे. जिन लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड का ई केवाईसी नहीं कराया है. डीलर उनका ई केवाईसी भी करेंगे. इस कार्य में दोनों प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत प्रखंड स्तरीय जो भी संसाधन है, उनको आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया में लगाया गया है. ताकि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके. बताया कि अभी तक हम लोगों ने जो डाटा तैयार किया है उनमें ऐसे व्यक्ति जिन्होंने अपना आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाया है उनका हम लोगों ने एक सूची तैयार किया है. उनकी सूची हमलोगों ने संबंधित डीलरों को दे दिया है. डीलर उन्हीं लोगों के पास जाकर उनका आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे. मौके पर बीपीआरओ मनीष कुमार मीनू, एमओ शुभम कुमार समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है