मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक चहल पहल तेज, डीएम व एसपी ने लिया जायजा

डीएम ने महाविद्यालय प्रांगण में बने तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:00 PM
an image

त्रिवेणीगंज मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गई है. विभिन्न विभागों के अधिकारी तैयारी में जुट गए हैं. सीएम के संभावित यात्रा को लेकर जिलाधिकारी कौशल कुमार, एसपी शैशव यादव सोमवार को अनूपलाल यादव महाविद्यालय सहित नगर परिषद के विभिन्न सड़कों का जायजा लिया. डीएम के साथ अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपिन कुमार, डीसीएलआर संस्कार रंजन, बीडीओ अभिनव भारती, अंचलाधिकारी प्रियंका सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार आदि थे. डीएम ने महाविद्यालय प्रांगण में बने तालाब के सौंदर्यीकरण कराने का निर्देश प्राचार्य को दिया. इसके अलावे नगर परिषद क्षेत्र के सीमा का भी जायजा लिया. जिलाधिकारी ने अधिकारियों को सरकारी भवनों एवं सड़को को रंगाई-पुताई और सौंदर्यीकरण कराने को कहा है. साथ ही हेलीपैड के संभावित स्थानों का निरीक्षण किया. इसके अलावे उन्होंने अनुमंडलीय अस्पताल के समीप एवं शहर में अस्थायी अतिक्रमण को अविलंब मुक्त कराने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version