मतदान को लेकर प्रशासनिक तैयारी अंतिम चरण में
निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए बूथ से लेकर इलाके में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है
छातापुर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान की तैयारी को लेकर प्रशासनिक तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. निष्पक्ष व भयमुक्त माहौल में मतदान कराने के लिए बूथ से लेकर इलाके में चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है. मतदान केंद्र पर धूप से बचाव सहित मतदाताओं के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की तैयारी भी है. वहीं प्रत्येक बूथों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर सहायक बीएलओ की तैनाती की जाएगी. इस बाबत बीडीओ रितेश कुमार सिंह से तैयारी के संदर्भ में जानकारी ली गई. बीडीओ ने बताया कि भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. बूथों पर मतदाताओं के लिए सुविधाओं का ख्याल भी रखा गया है. प्रखंड क्षेत्र के लिए अर्धसैनिक बलों की पांच कंपनी भेजी गयी है. मुख्यालय के अलावे चरणै, महद्दीपुर, जीवछपुर व बलुआ में कैंप कर एक-एक कंपनी को रखा गया है. इसके अलावे जिला पुलिस बल भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रहेगी. अर्धसैनिक बल व जिला पुलिस बल की तैनाती सभी बूथों पर रहेगी. प्रखंड के सभी 23 पंचायत को अलग-अलग सेक्टर बनाया गया है. जहां 23 सेक्टर पदाधिकारी की पुलिस पदाधिकारी के साथ प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं प्रखंड क्षेत्र को नौ जोनल में विभक्त कर उतनी ही संख्या में मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी के साथ तैनाती रहेगी. सुविधाओं को लेकर बताया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाताओं को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा. धूप वाले बूथों पर बचाव के लिए टेंट लगाए जाएंगे. वहीं पेयजल, शौचालय आदि की सुविधा भी रहेगी. सभी बूथों पर चिकित्सीय सुविधा के लिए मेडिकल टीम की तैनाती की गयी है. बताया कि सभी 186 बूथों पर हेल्प डेस्क स्थापित कर सहायक बीएलओ की प्रतिनियुक्ति की गयी है. जहां मतदाताओं की सुविधा के लिए अल्फा बेटिकल वोटर लिस्ट उपलब्ध रहेंगे. मतदान कार्य की निगेहबानी के लिए चिन्हित 93 बूथों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है. मतदान के सफल संचालन एवं समन्वय के लिए प्रखंड कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है