मारपीट कर खेत में लगे फसलों को काटा, पीड़िता की शिकायत पर चार गिरफ्तार

फसल लदी एक ट्रैक्टर के साथ चार लोगों को हिरासत में ले लिया

By RAJEEV KUMAR JHA | March 31, 2025 6:51 PM

जदिया थाना क्षेत्र के परसागढ़ी दक्षिण पंचायत के हरिनाहा वार्ड नंबर 12 में रविवार को दबंगों ने मारपीट कर खेत में लगी गेहूं की फसल को जोर जबरदस्ती काट लिया. पीड़िता द्वारा जब इस आशय की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस ने वहां पहुंचकर गेहूं की फसल लदी एक ट्रैक्टर के साथ चार लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के बारे में पीड़िता ममता देवी-पति रमेश शर्मा ने बताया कि नंदना मौजा के खाता 57 खेसरा 392 और 393 में एक बीघा 66 डिसमिल जमीन निजी है. सरकारी अमीन द्वारा मापी कर सीमांकन भी किया हुआ है. रविवार को जब मैं खेत देखने गई तो आरोपी पक्ष हरवे हथियार लाठी, कचिया कुदाल के साथ वहां पहुंचकर जोर जबरदस्ती खेत में लगी गेहूं की फसल काटने लगे. विरोध करने पर वहां आए 04 लोगों ने पांच अज्ञात लोगों के साथ मिलकर भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मार-पीट करने लगे और खेत में लगी फसल को काट कर ट्रैक्टर पर बोझने लगे. बाद में सूचना पर आई पुलिस ने कार्रवाई किया. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि जमीन संबंधी पुराना विवाद है. उन्होंने बताया कि शनिवार को थाना में आयोजित जनता दरबार में दोनों पक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर हिदायत भी दी गई थी. कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा नामजद आरोपी भरगामा थाना क्षेत्र के खोजरी वार्ड नंबर 08 निवासी विवेक साह, अजीत साह, जनार्दन साह एवं छोटू साह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है