2025 में छठ के बाद नौकरी, मजदूरी के लिए नहीं जाना होगा बिहार से बाहर : प्रशांत किशोर

प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2024 9:02 PM

सुपौल. जन सुराज अभियान के तहत बिहार की पदयात्रा पर निकले प्रशांत किशोर शनिवार को सुपौल जिला पहुंचे. इस दौरान कई जगहों पर फूलों की माला, अंगवस्त्र पहनाकर लोगों ने उनका स्वागत किया. प्रशांत किशोर की पदयात्रा में बैंड-बाजा, ढोल-नगाड़ों के साथ कई जगहों पर आतिशबाजी कर स्वागत किया गया. जन सुराज पदयात्रा का स्वागत करने के लिए जिले के 11 प्रखंडों से काफी संख्या में लोग आए थे. जिले में प्रशांत किशोर ने लगभग छह किलोमीटर तक पदयात्रा की. पहले दिन 06 किलोमीटर तक की पदयात्रा के दौरान स्थानीय लोगों के साथ चर्चा और 06 अलग-अलग स्थान पर जन सुराज संवाद का आयोजन कर लोगों के साथ चर्चा करने के बाद पदयात्रा की शुरुआत की. पदयात्रा मचहा, उत्तरी होते हुए त्रिवेणीगंज नगर परिषद अनूप लाल यादव महाविद्यालय, पुराना बैंक चौक, चिलौनी पुल, कबीर चौक होते हुए रात्रि विश्राम के लिए कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय खेल मैदान में बने जन सुराज कैंप पहुंची. जहां उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ समस्याओं पर संवाद किया. इस दौरान पीके ने महिलाओं से कहा कि अपने आंचल में बांध लीजिए, अपने पति और बेटा को फोन करके बता दीजिए 2025 के छठ में जब बिहार आयेगा तो नौकरी, मजदूरी के लिए बिहार से बाहर नहीं जाना पड़ेगा. कहा कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों का कपड़ा पढ़ाई-लिखाई का पूरा खर्च जनता की सरकार के द्वारा उठाया जायेगा. कहा कि सबसे अधिक कष्ट में बूढ़े लोग हैं. नीतीश कुमार चार सौ रुपये का भीख दे रहे हैं. 2025 के दिसंबर में जनता का राज बनेगा तो 60 वर्ष से अधिक उम्र के हर महिला-पुरूष को 02 हजार रुपये मासिक पेंशन दिया जायेगा. कहा कि लालू जी को अपने बच्चे की चिंता है पर आपको यह चिंता नहीं कि आपके बच्चे के शरीर पर ना कपड़े है और ना ही पैरों में हवाई चपल. कहा कि बिहार की जनता को अपने वोट की ताकत का अंदाजा नहीं है. आपके ही वोट की ताकत है कि एक चाय बेचने वाले मोदी जी को आपने देश का प्रधानमंत्री बना दिया, भैंस चराने वाले लालू जी को बिहार का राजा बनाया. इसलिए एक बार आप भी स्वार्थी होकर अपने बच्चों के लिए वोट दीजिए, अपने बच्चों के लिए स्वार्थी बनिए. नेता आपसे कहेंगे की देश के लिए वोट करे, बिहार के विकास के नाम पर आपसे वोट मांगेंगे, कोई आपसे आपकी जाति के नाम पर वोट मांगेंगे, पर याद रखना चुनावों के बाद नेता तो हेलीकॉप्टर में उड़ जाएंगे, पर आपके बच्चे ऐसे ही बिना कपड़े और बिना चपल के घूमते रहेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version