राघोपुर. थाना क्षेत्र के देवीपुर पंचायत अंतर्गत गम्हरिया वार्ड नंबर 02 में माता-पिता द्वारा ही अपने पुत्र व पोते को खाने में जहर देकर मारने का प्रयास मामले में 07 वर्षीय पोता अभिषेक कुमार की मौत के बाद मंगलवार को आरोपित के पुत्र 26 वर्षीय पप्पू मुखिया की भी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इधर पुलिस ने मृतक पप्पू की पत्नी निशु देवी द्वारा दिये गये आवेदन के आधार पर केस दर्ज करते हुए एक आरोपित अंटू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया है. मालूम हो कि गत बुधवार की रात्रि एक माता-पिता द्वारा अपने ही पुत्र और पोते को मछली में जहर देकर मारने का प्रयास किया गया था, जिसमें पोता अभिषेक की मौके पर ही मौत हो गयी थी. जबकि पुत्र पप्पू मुखिया को बेहद गंभीर हालत में सुपौल के एक निजी क्लिनिक में भर्ती करवाया गया था. जहां मंगलवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. इस बीच उक्त मामले में मृतक की पत्नी निशु देवी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज करवाया है. जिसमें उसने अपनी सास सतनी देवी, ससुर तारानंद मुखिया और देवर अंटू मुखिया को नामजद किया है. वहीं मामले में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि निशु देवी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही एक आरोपित अंटू मुखिया को गिरफ्तार कर लिया गया है,. शेष आरोपितों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है