नमाज अदा कर अमन चैन की मांगी दुआ
जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तय समय पर नमाज अदा कर अमन चैन का दुआ मांगा
राघोपुर पिछले एक महीने से चल रहे रमजान के बाद रविवार की संध्या चांद का दीदार करने के बाद सोमवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद मनाया. इस दौरान लोगों ने नए वस्त्र पहनकर एक-दूसरे के साथ गले मिलकर ईद का शुभकामनाएं दी. ईद को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सिमराही, राघोपुर, गद्दी, हुलास, गनपतगंज, रामविशनपुर, परमानंदपुर, डुमरी, धर्मपट्टी, बौराहा, करजाईन आदि जगहों पर स्थित ईदगाह में सोमवार की सुबह से ही लोगों से भीड़ जुटने लगी. जहां मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तय समय पर नमाज अदा कर अमन चैन का दुआ मांगा और एक-दूसरे को ईद का बधाई दिया. इधर ईद को लेकर प्रशासनिक स्तर पर भी काफी सजगता देखी गई. पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर प्रशासन द्वारा रविवार की संध्या फ्लैग मार्च का भी आयोजन किया गया. इस अलावा सभी चौक चौराहे पर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी की भी नियुक्ति की गई थी. साथ ही विधि व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए बीडीओ ओमप्रकाश और थानाध्यक्ष नवीन कुमार पुलिस बलों के साथ लगातार क्षेत्र भ्रमण करते दिखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
