वीरपुर हवाई अड्डा पर एयर एंबुलेंस की व्यवस्था, 48 घंटे तक एयर एंबुलेंस के चिकित्सक रहेंगे तैयार
फोटो – 20 कैप्सन – एयरपोर्ट पर लगे एयरपोर्ट एंबुलेंस
चुनाव आयोग ने पहली बार लोकसभा चुनाव में एयर एंबुलेंस की व्यवस्था की है. सुपौल लोकसभा चुनाव में कुल छह विधानसभा क्षेत्र हैं और 19 लाख 37 हजार 207 मतदाता है. सोमवार को दिन के 11 बजे वीरपुर हवाई अड्डे पर एयर एंबुलेंस उतारा गया. जो चुनाव समाप्ति के बाद आठ मई को वापस जायेगी. वीरपुर एयरपोर्ट पर एयर एंबुलेंस की रख-रखाव में मौजूद पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार और राजीव रंजन ने बताया कि एयर एंबुलेंस में पांच सदस्यीय टीम आई है. जिसमे दो चिकित्सक, दो पायलट और एक स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं. चुनाव को लेकर खास तौर पर निर्वाचन आयोग के द्वारा एयर एंबुलेंस के रूप में इसे भेजा गया है. ताकि चुनाव के दौरान पूरे सुपौल लोकसभा क्षेत्र में यदि किसी की तबीयत बिगड़ती है तो तुरंत उसे उपचार के लिए ले जाया जा सके. वहीं वीरपुर हवाई अड्डे पर एयर एंबुलेंस की सुरक्षा को लेकर दो दर्जन से अधिक सुरक्षा कर्मी लगाए गए हैं. इसके साथ-साथ अग्निशामक की टीम को भी एयरपोर्ट पर लगाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है