जदिया.सोशल मीडिया पर एके 47 के साथ एक युवक का वायरल वीडियो सामने आने पर हरकत में आई पुलिस ने शनिवार की सुबह वहां छापेमारी की. छापामारी में जुटी पुलिस ने पहले उक्त युवक को हिरासत में लिया और वायरल एके 47 और बंदूक को बरामद किया. बरामदगी के बाद जब पुलिस ने पड़ताल की तो बंदूक लकड़ी की और एके 47 प्लास्टिक का खिलौना निकला. हालांकि पुलिस ने बरामद कथित बंदूक और एके 47 खिलौने के साथ उक्त युवक मो कलाम को हिरासत में लेकर जदिया थाना लाया गया. यह मामला जदिया थाना क्षेत्र के नाढी खुंट गांव का है. बताया जाता है कि उस गांव का 25 वर्षीय युवक मो कुद्दुश का पुत्र मो कलाम उस दोनों खिलौनों के साथ फोटो शूट कर फेसबुक पर वायरल कर दिया था. वायरल के बाद जब मामला पुलिस के सामने आया तो त्रिवेणीगंज के एसडीपीओ विपीन कुमार ने इसके पड़ताल के लिए अलग-अलग थानों को निर्देश दिया. मामला जदिया थाना क्षेत्र के कोरियापट्टी पश्चिम पंचायत के नाढी खुंट गांव का निकला. इस संबंध में थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि इस मामले में एक वरीय पदाधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई है. वरीय पदाधिकारियों के निर्देश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है