15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

असम से दिल्ली के लिए साइकिल से निकले अली

असम से दिल्ली के लिए साइकिल से निकले अली

12 सूत्री मांगों को लेकर असम से दिल्ली के लिए साइकिल से निकले अली, भीमपुर में लोगों ने किया स्वागत

प्रतिनिधि, बलुआ बाजार

असम से अपने 12 सूत्री मांगों को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले एक व्यक्ति छातापुर प्रखंड क्षेत्र के भीमपुर पहुंचे. इस दौरान लोगों ने उनका स्वागत किया. आसपास से गुजरते देख लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी लिए. उक्त व्यक्ति असम के काजीरंगा निवासी कुदरत अली है, जो अपने साथ कई समस्या को लेकर साइकिल यात्रा पर निकले हैं. वे अपने साइकिल पर सत्यमेव जयते व असम काजीरंगा से दिल्ली ट्रिप के साथ नया भारत बनाने का एक छोटा सा प्रयास का बैनर लगाया हुआ था. उनके साइकिल पर चमचमाती राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा भी लहरा रहा था. पूछे जाने पर उन्होंने ने बताया कि वे 12 दिन पूर्व असम के कंचनजंगा से साइकिल यात्रा पर सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए 12 प्रकार की मांग को लेकर निकले हैं. जो दिल्ली के मीडिया हाउस तक जाएंगे और अंतिम गंतव्य दिल्ली पहुंच कर वे मीडिया के पास अपनी समस्या को रखकर असम और केंद्र सरकार की ध्यान आकर्षित करेंगे. उन्होंने बताया कि इस यात्रा में कुछ दिन और लगेंगे. लेकिन वो दिल्ली के मीडिया हाउस सकुशल पहुंचेंगे. बताया कि रात को जिस जगह होते हैं, उसके नजदीकी थाना पर विश्राम करते है. पुनः सुबह 05 बजे से शाम के पांच बजे तक सफर करते है. एक दिन में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर लेते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें