अखिल भारतीय किसान महासभा ने की वन नेशन वन एमएसपी की मांग

अखिल भारतीय किसान महासभा ने की वन नेशन वन एमएसपी की मांग

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2020 7:54 AM

सुपौल. मुख्यालय स्थित आइसा कार्यालय में रविवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति के आह्वान पर अखिल भारतीय किसान महासभा की ओर से देशव्यापी विरोध दिवस के तहत किसान महासभा के जिला कमेटी के सदस्य रामदेव यादव की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सबसे पहले माले जिला कमेटी के सदस्य व राघोपुर के खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष कॉ ब्रह्मदेव यादव के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि दिया गया.

बाद में सभा को संबोधित करते हुए महासभा के जिलाध्यक्ष व राज्य कमेटी सदस्य अच्छेलाल मेहता ने 09 अगस्त 1942 को अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन में शहीद हुए किसान, मजदूर, छात्र, नौजवानों को श्रद्धांजलि दी. कहा कि 05 अगस्त 2020 को किसानों के विरोध में तीन नया अध्यादेश लाया गया है, जो किसान विरोधी है. यह तीनों अध्यादेश को सरकार वापस लें. इससे फसल के दाम घट जायेंगे खेती की लागत महंगी और सुरक्षा समाप्त हो जायेगी. कार्यक्रम में माले के जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि किसानों को वन नेशन वन मार्केट नहीं, वन नेशन वन एमएसपी चाहिये. इस मौके पर डॉ अमित कुमार, शिवनारायण यादव, दुर्गी सरदार, ललिता देवी, सीताराम यादव आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version