15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किशनपुर दक्षिण पंचायत में 14वें वित्त आयोग की राशि में गबन का आरोप, जांच की मांग

मो जब्बार ने लोक सूचना अधिनियम के तहत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाए हैं

सुपौल. किशनपुर प्रखंड के किशनपुर दक्षिण पंचायत में 14वें वित्त आयोग योजना मद की राशि से गबन का मामला सामने आया है. पूर्व मुखिया और पंचायत सेवक पर बिना कार्य कराए 9 लाख 55 हजार रुपये निकालने का आरोप लगाया गया है. इस मामले को लेकर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह फुलकाहा वार्ड नंबर 10 निवासी मो जब्बार ने जिला पदाधिकारी सुपौल के पास आवेदन देकर मामले की जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. मो जब्बार ने लोक सूचना अधिनियम के तहत प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर आरोप लगाए हैं. रिपोर्ट के अनुसार योजना संख्या 1/19-20 के तहत 6 लाख 5 हजार रुपये, योजना संख्या 1/19-20 के तहत 1 लाख रुपये और योजना संख्या 2/20-21 के तहत 2 लाख 5 हजार रुपये निकाले गए. आवेदन में कहा गया है कि पंचायत सचिव और पूर्व मुखिया ने बिना किसी कार्य को पूरा किए इस राशि का गबन किया है. पूर्व पैक्स अध्यक्ष ने जिला प्रशासन से इस मामले की गहराई से जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनन कार्रवाई की मांग की है. इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भी आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि सार्वजनिक योजनाओं की राशि का दुरुपयोग पंचायत के विकास कार्यों को बाधित कर रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से पारदर्शिता सुनिश्चित करने और दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है. मामले के जांच की दिशा में जिला प्रशासन की अगली कार्रवाई पर सभी की निगाहें टिकी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें