मंदिर की जमीन में खेल मैदान बनाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोका

70 साल से व्यापक स्तर पर दुर्गा पूजा के दौरान भव्य मेले का आयोजन होता आ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 7:21 PM

निर्मली मरौना दक्षिण पंचायत में मनरेगा के तहत लगभग 10 लाख की लागत से निर्माणाधीन खेल मैदान में मनमानी व लापरवाही का आरोप लगाते हुए स्थानीय लोगों ने काम बंद करवा दिया. लोगों का कहना है कि लालेश्वर नाथ मंदिर की जमीन में जबरन खेल मैदान का निर्माण करवाया जा रहा है. इससे मंदिर की जमीन कम पड़ रही है. खेल मैदान के निर्माण होने से यहां लगने वाले मेला पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा. मेला कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद मेहता, कोषाध्यक्ष शैलेंद्र मेहता सहित लोगों अन्य का आरोप है कि ट्रस्ट की जमीन पर पहले भी दखल कर लिया गया है. इसके बाद अब पुनः खेल मैदान बनाया जा रहा है. जबकि यहां पिछले 70 साल से व्यापक स्तर पर दुर्गा पूजा के दौरान भव्य मेले का आयोजन होता आ रहा है. जहां सुपौल सहित पड़ोस के मधुबनी व दरभंगा जिले से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस मामले में मरौना दक्षिण पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एजाजुल हक ने बताया कि गत 19 दिसंबर 2024 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पटना से पंचायत स्तर पर खेल मैदान निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया. मरौना सीओ के द्वारा अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने के बाद उक्त जमीन पर खेल मैदान का निर्माण आरंभ हुआ है. लेकिन कुछ लोग उसे मंदिर की जमीन बताते हुए निर्माण पर रोक लगा दी है. स्थानीय स्तर पर समझौता और समाधान निकाला जा रहा है. जल्द ही खेल मैदान का निर्माण होगा. इस संबंध में मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी सुधांशु शेखर ने बताया कि 09 लाख 80 हजार की लागत से खेल मैदान का निर्माण हो रहा है. जिसे स्थानीय लोगों के द्वारा रोकने की सूचना मिली है. आगे क्या करना है, इसके लिये पहल की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version