छातापुर. थाना क्षेत्र की घीवहा पंचायत वार्ड 02 में बुधवार को भूमि विवाद की आड़ में मारपीट व लूटपाट का मामला सामने आया है. इस बाबत पीड़ित तुलसी यादव ने थाना में आवेदन देकर घटना की छानबीन कर दोषियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की है. आवेदन में बताया गया है कि पड़ोस के ही लक्ष्मण यादव, चंद्रदेव यादव सहित दर्जन भर लोग हथियार से लैस होकर बुधवार अपराह्न घर पर आ धमके और मारपीट व लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. बीच बचाव करने आयी पुत्रवधू संगीता देवी के साथ भी दुर्व्यवहार करते मारपीट की गयी. इस दौरान उनलोगों ने जान से मारने की धमकी देते रंगदारी की भी मांग की. इससे पूर्व इनलोगों के द्वारा उनके खेत में लगे मूंग की फसल को काट लिया गया. जोर जबरदस्ती बांस भी काटकर ले गये. पत्नी के साथ थाना पहुंचे पीड़ित ने बताया कि सूचना पर पहुंची 112 की पुलिस के सामने भी उनलोगों ने गाली-गलौज करते कई प्रकार की धमकी दी. पुलिस के लौटने के बाद उनलोगों ने घर आंगन पर ईंट पत्थर चलाया. इस बाबत थानाध्यक्ष के मोबाइल पर बताया गया कि पुलिस दो से तीन बार स्थल पर पहुंची है. घटना की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है