महलद वासियों ने विशेष सर्वे पुनरीक्षण कार्य में अनियमितता बरतने जाने का लगाया आरोप

संबंधित कर्मी व अधिकारियों की शिकायत ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी सहित कोसी प्रमंडल आयुक्त से की है

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:20 PM

सुपौल. सदर अंचल क्षेत्र स्थित बैरिया पंचायत के मलहद गांव थाना नंबर 151 के वित्तीय वर्ष 2023-2024 का किये गये विशेष सर्वे पुनरीक्षण कार्य में मनमाने तरीके से अनियमितता बरते जाने का मामला सामने आया है. इसको लेकर संबंधित कर्मी व अधिकारियों की शिकायत ग्रामीणों ने जिला दंडाधिकारी सहित कोसी प्रमंडल आयुक्त से की है. वरीय अधिकारियों को समर्पित आवेदन में ग्रामीणों ने अवैध वसूली का सहारा लेकर यादाश्त पंजी तैयार करने का गंभीर आरोप लगाया है. दिये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा है कि विशेष सर्वे पुनरीक्षण वर्ष 2011 के अंतर्गत मलहद मौजा में वर्ष 2023 में खानापूरी की कार्रवाई शुरू होने की घोषणा की गयी. घोषणा के बाद सर्वे कर्मियों द्वारा कुछ स्थानों पर जाकर पूछताछ की गयी. जिसके बाद कभी भी सर्वे कर्मचारियों की मौजूदगी स्थल पर नहीं हुई. कानूनगो एवं सर्वे अमीन पंचायत के कुछ बिचौलियों की मिली भगत से संपूर्ण मौजा की जमीन का खानापूरी कार्यालय या आवास में बैठ कर दिया. ग्रामीणों को जब सर्वे के पर्चा निर्गत होने की जानकारी मिली तो सभी ग्रामीण सर्वे कार्यालय पहुंच कर अपना पर्चा व खतियान की खोजबीन करने लगे. खोजबीन में पता चला कि मलहद मौजा के अधिकांश जमीनों की खानापूरी गलत तरीके से कर दी गयी या अधिकांश रैयती जमीनों को अनाबाद बिहार सरकार घोषित कर दिया गया. साथ ही कई लोगों की यादाश्त पंजी में प्रविष्टि नहीं की गया है. वहीं नये नक्शे का प्रकाशन भी नहीं किया गया है. इसको लेकर रविवार को ग्रामीणों ने मलहद स्थित काली मंदिर परिसर में बैरिया पंचायत के मुखिया एवं सरपंच की उपस्थिति में बैठक की. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि मलहद मौजा की खानापूरी एवं यादाश्त पंजी की प्रविष्टि से संबंधित सर्वे की कार्रवाई पुन: करवाने के लिये संबंधित विभाग के समक्ष अपना पक्ष रखेंगे. अगर इसमें सुधार नहीं हुआ तो मलहद निवासियों के उपर अस्तित्व का संकट आ जायेगा. बैठक में गोविंद चौधरी, मिथिलेश चौधरी, हीराकांत झा, गोपाल झा, गिरीश चंद्र ठाकुर, शारदानंद झा, गोविंद झा, अमीर चौधरी, प्रकाश चौधरी, मणिकांत चौधरी, जयकृष्ण झा, धीरेंद्र कुमार झा, संजय कुमार मिश्रा, अखिलेश कुमार झा, पुरूषोत्तम मिश्र, अमोल चौधरी, रवींद्र कुमार, दिलीप कुमार, विनोद झा, सुभाष चंद्र, राम कुमार रमण, कैलाश चौधरी, नित्यानंद चौधरी, जवाहर चौधरी, कुलाय पासवान, पलटु चौधरी, ब्रह्मदेव झा, ओम प्रकाश कुमार, भगवान चौधरी, हरिबल्लव झा, रमेश झा सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version