एंबुलेंस चालक ने युवक के साथ की मारपीट, पीड़ित ने थाना में की शिकायत

थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:03 PM

वीरपुर. नगर पंचायत के वार्ड नंबर 01 निवासी मो आलम ने वार्ड नंबर 12 निवासी पंकज दास और उसके एंबुलेंस चालक वार्ड नंबर 01 निवासी मो सद्दाम और उसके पिताजी बुच्चू साफी के खिलाफ थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. दिये आवेदन में कहा गया है कि एक अगस्त को मो सद्दाम ने एक रोगी क़ो अनुमंडल अस्पताल में उपचार के लिए लाया. अस्पताल में रोगी की स्थिति गंभीर होने के चलते चिकित्सक ने रोगी को सुपौल सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन निजी एंबुलेंस मालिक पंकज दास एवं उसके चालक सदर अस्पताल नहीं ले जाकर उसे निजी क्लिनिक लेकर चले गये. निजी अस्पताल में उनका 46 हजार रुपये खर्च हो गए. जबकि एम्बुलेंस का किराया 1500 रुपये चालक द्वारा मांगा गया. मेरे द्वारा कहा गया कि अभी हाथ खाली है पैसा दे देंगे. इसी पर आक्रोशित होकर बुधवार को अनुमंडल अस्पताल के आपातकालीन द्वार पर चालक मो सद्दाम ने मेरे साथ मारपीट की और ईंट से सिर फोड़ दिया. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया. जिससे जान बच सकी. थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने बताया कि अब तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन प्राप्त होते ही अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version