आंगनबाड़ी केंद्रों का अब होगा अपना भवन, शिलान्यास व निर्माण कार्य प्रगति पर
सभी भवनों के संबंधित पोषक क्षेत्र में ही बनवाया जा रहा है
छातापुर. डीएम के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के 26 आंगनबाड़ी केंद्रों को अपना भवन नसीब होने जा रहा है. विभिन्न पंचायत के 16 केंद्रों के भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास हो चुका है. जिसमें सात केंद्रों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं जर्जर 22 आंगनबाड़ी केंद्रों का जीर्णोद्धार कार्य भी कराया जा रहा है. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता बुधवार को निर्माण कार्य की स्थलीय जांच की और आवश्यक निर्देश दिये. बीपीआरओ देश कुमार यादव व कनीय अभियंता मणिकांत के साथ कार्य स्थल पर पहुंचे बीडीओ ने निर्माण में गुणवत्ता को लेकर आवश्यक निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने जेई को निर्माण कार्य की सतत निगरानी करने और भवन निर्माण को ससमय पूरा करवाने को कहा. बीडीओ डॉ गुप्ता ने बताया कि ग्राम पंचायत मद से 23 तथा पंचायत समिति मद से तीन यानि कुल 26 आंगनबाड़ी केंद्रों का भवन निर्माण कराया जाना है. सीडीपीओ कार्यालय द्वारा ऐसे केंद्रों की सूची भेजी गई थी, जहां का केंद्र भवनविहीन है. पक्का भवन के अभाव में वहां के बच्चे या तो फूस की झोपड़ी में या किराये के घर में संचालित केंद्र में पढ़ने को विवश थे. डीएम के सार्थक प्रयास के बाद ऐसे केंद्रों को अपना भवन नसीब हो रहा है. सामाजिक सरोकार को देखते हुए पंचायती राज संस्थान से आवंटित राशि से आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए भवन निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी गई. सभी भवनों के संबंधित पोषक क्षेत्र में ही बनवाया जा रहा है. यह भी बताया कि 22 जर्जर केंद्र भवन के जीर्णोद्धार के लिए जिला से लक्ष्य मिला था. जिसमें अधिकांश का कार्य पूरा कर लिया गया है. शेष भवनों का जीर्णोद्धार कार्य प्रगति पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है