हक-अधिकार की लड़ाई को ले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने की बैठक

बैठक में क्रमवार तरीके से सेविकाओं की कठिनाइयों को अंकित किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | December 29, 2024 7:06 PM

सुपौल. सदर प्रखंड कार्यालय में रविवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ की एक बैठक बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के प्रदेश सलाहकार रामसागर साह की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. बैठक में मुख्य रूप से जिला संगठन की मजबूत एवं सरकार द्वारा जारी गैर जिम्मेदाराना फरमान के विरुद्ध अपनी बातों को सरकार के कानों तक कैसे पहुंचाया जाय, इस पर चर्चा की गयी. बैठक में क्रमवार तरीके से सेविकाओं की कठिनाइयों को अंकित किया गया. बैठक में किशनपुर की विभा देवी, सरायगढ़ की ज्योति कुमारी, राघोपुर की संगीता देवी, सुपौल की कमरू निशा, लीना कुमारी, पल्लवी कुमारी, भवानी देवी, ललिता जायसवाल, बबीता झा, रीता देवी, जिला संयोजक डॉ देव नारायण मंडल, सुरेश कुमार यादव, भगवानदत्त यादव, महादेव मंडल, रामदेव मेहता, राधेश्याम समेत जिले के सभी प्रखंडों के अध्यक्ष आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version