रतनपुर. बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र के रतनपुर पंचायत में स्मार्ट मीटर लगाने को लेकर उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है. उपभोक्ताओं ने पुरानी बाजार रामजानकी मंदिर परिसर में पंचायत के मुखिया संतोष कुमार मेहता की अध्यक्षता में बैठक कर विरोध जताया. उपभोक्ताओं ने नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड द्वारा स्मार्ट मीटर लगाने का विरोध जताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता स्मार्ट मीटर से अनभिज्ञ हैं. हमलोग विद्युत विभाग के पुराने मीटर से ही बिजली बिल का भुगतान करना चाहते हैं. सैकड़ों की संख्या में उपभोक्ताओं द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र विद्युत कार्यपालक अभियंता राघोपुर को दिया गया. लोगों का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ता फसल बेचकर या अन्य माध्यम से प्रत्येक महीना विद्युत बिल का भुगतान करते हैं. इसलिए स्मार्ट मीटर के बदले पूर्व से चले आ रहे बिजली मीटर से ही भुगतान लेने की व्यवस्था बहाल रहनी चाहिये. अन्यथा सभी उपभोक्ता आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे. बैठक में सुरेश चंद्र मिश्र, पूर्व मुखिया संजीव कुमार उर्फ मंटू, विशंभर झा, शिव नारायण स्वर्णकार, राजेश्वर स्वर्णकार, अरुण मिश्र, तपेश चंद्र मिश्र, अरुण कुमार, मुन्ना मेहता, कमलेश दास सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है