11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विचाराधीन कैदी लाल का शव घर पहुंचते ही आक्रोशित हुए ग्रामीण, एनएच पर शव रख जाम कर किया प्रदर्शन

पुलिस ने जाम स्थल से कुछ बाइक भी जब्त कर थाना ले गयी

सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के एक विचाराधीन कैदी की मौत पूर्णिया के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान गुरुवार को हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि सरायगढ़ पंचायत के गंगापुर गांव के वार्ड 16 निवासी पूर्व प्रमुख स्व शिवकुमार यादव के 24 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार उर्फ लाल यादव हत्या के जुर्म में करीब 05 वर्ष से अधिक समय से मंडल कारा सुपौल में बंद था. तीन चार माह पहले ही उसे अररिया मंडल कारा मंडल में शिफ्ट किया गया था. बुधवार को अररिया मंडल कारा से मृतक विवेक कुमार उर्फ लाल यादव की सुपौल कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. लेकिन कोर्ट में पेशी के बाद अररिया मंडल कारा ले जाने के क्रम में तबीयत बिगड़ने के कारण पुलिस अभिरक्षा में अररिया अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टर ने इलाज के बाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्णिया रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान विवेक कुमार उर्फ लाल यादव की मौत हो गई. घटना को लेकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराकर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक विवेक कुमार उर्फ लाल यादव के शव उसके घर गंगापुर पहुंचा. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये. परिजनों ने शव को पिकअप में लादकर भपटियाही बाजार के पास रखकर एनएच 57 के दोनों साइड जाम कर टायर जलाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी और प्रदर्शन करने लगे. जाम 07 बजे शाम से लेकर रात के करीब 10 बजे तक रहा. घटना स्थल पर एसडीएम इंद्रवीर कुमार, डीएसपी आलोक कुमार, बीडीओ अच्युतानंद, सीओ धीरज कुमार, राजस्व अधिकारी राकेश रंजन, भपटियाही थानाध्यक्ष किशोर कुमार सहित जिले के किशनपुर, राघोपुर, निर्मली, सुपौल सहित जिले के विभिन्न थानों के पुलिस बल ने जाम को हटाने का काफी प्रयास किया. लेकिन आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों द्वारा जाम समाप्त नहीं किया. जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस छोड़े, रबर फायरिंग भी की गई और पुलिस द्वारा लाठी चटकायी गई. जिसके बाद भीड़ तितर बितर हो गयी. इसके बाद जाम समाप्त हो गया. पुलिस ने जाम स्थल से कुछ बाइक भी जब्त कर थाना ले गयी. जाम स्थल पर आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के ऊपर भी ईंट पत्थर फेंका. जिसके कारण पुलिस को चोंटे आई.

तीन घंटे तक एनएच 57 जाम रहने के कारण एनएच 57 के दोनों साइड छोटी बड़ी वाहनों की लंबी कतार लग गई. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इधर जाम की सूचना पर पहुंचे एसपी शैशव यादव ने जाम स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और इसके बाद देर रात एसपी श्री यादव मृतक के घर पहुंच कर मृतक के माता पंचायत समिति सदस्य इंद्रकला देवी को सांत्वना देते हुए कहा कि घटना की जांच कराई जाएगी. जांच में जो भी पुलिस प्रशासन दोषी पाया जाएगा, उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि जांच प्रक्रिया पूर्णत: पारदर्शिता के साथ की जाएगी. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ.

भाई के आने के बाद किया गया अंतिम संस्कार

24 घंटे बाद मृतक के छोटे भाई के पहुंचने के बाद अंतिम संस्कार किया गया. अंतिम संस्कार के दौरान गांव में मातमी सन्नाटा छा गया. छोटे पुत्र के पहुंचते ही मां दहाड़ मार-मारकर रोने लगी. मां के करूण क्रंदन सुन वहां खड़े लोगों की आंखें नम हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें