25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारमीट में जख्मी ठेला चालक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने दो-दो एनएच को जाम कर किया प्रदर्शन

गंगा सादा ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था

– चार घंटे बाद आवागमन हुआ बहाल पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी गंगा सादा की बेरहमी से पिटाई के बाद जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज मधेपुरा में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शुक्रवार की सुबह महावीर चौक के पास शव रख कर प्रदर्शन करते आवागमन को पूरी तरह बाधित कर दिया. पिपरा महावीर चौक पर जाम लगने से इस होकर गुजरने वाली एनएच 106 और एनएच 327 ई पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. परिजन आरोपितों की तत्काल गिरफ्तारी व उचित न्याय की मांग कर रहे थे. थाना अध्यक्ष अमित कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पहुंचे. परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे. अंततः स्थानीय लोगों वो जनप्रतिनिधियों के सहयोग से प्रशासन 04 घंटे के बाद जाम हटा पाया. शुक्रवार की सुबह 06 बजे लगा जाम दिन के 10 बजे हट पाया. परिजन शव को उठाकर दाह संस्कार को ले गए. वहीं मृतक गंगा सादा की पत्नी सुलेखा देवी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. घटना के संबंध में मिली जानकारी और मृतक गंगा सादा की पत्नी सुलेखा देवी द्वारा पिपरा थाना में दिए आवेदन के अनुसार पिपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 07 निवासी मृतक गंगा सादा ठेला चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बुधवार को दोपहर 01 बजे के करीब गंगा सादा ठेला लेकर बाजार की तरफ आया. वार्ड नंबर 07 निवासी गुलाबचंद पासवान एवं वार्ड नंबर 10 निवासी मो फारूक गंगा सादा के ठेला पर बैठकर गुलाबचंद पासवान के पिता विष्णु देव पासवान के घर ले गए. वहां गुलाबचंद पासवान ने बहाना बनाकर 2000 रू पये की मांग गंगा सादा से की. नहीं देने पर गुलाबचंद पासवान उसके पिता विष्णु देव पासवान एवं मो फारूक ने गंगा सादा के साथ बुरी तरह मारपीट की और अधमरा कर बुधवार की रात्रि 08 बजे के करीब त्रिवेणीगंज रोड में एनएच 327 ई के बगल में पासवान टोला के पास बिजली पोल के समीप उसे फेंक दिया. किसी ने 112 पर इसकी सूचना पुलिस पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल गंगा सादा को पिपरा अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. गुरुवार को मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार की देर रात्रि शव को परिजन को सौंप दिया गया. परिजन शव को लेकर पिपरा वार्ड नंबर 07 स्थित घर आए और शुक्रवार की सुबह 6:00 बजे के करीब पिपरा महावीर चौक पर शव को रखकर जाम कर दिया. मृतक को तीन पुत्री एवं एक पुत्र है. तीनों पुत्री की शादी हो चुकी है. जबकि एक लड़का नाबालिग है. थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त हुआ है पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें