निर्मली. प्रखंड के दिघिया पंचायत स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में छात्रों को मीनू के अनुसार एमडीएम का लाभ नहीं दिये जाने से आक्रोशित अभिभावकों ने शनिवार को विद्यालय परिसर में जमकर हंगामा किया. इसके साथ ही परिजनों ने प्रभारी एचएम व कंप्यूटर सहायक पर मनमानी और दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए जमकर विरोध जताया. विरोध जता रहे अभिभावक मो आलम, अशोक राय, कुसुम लाल राय, चंद्रदेव राम, चंदन चौपाल, छुटहरु राय व अन्य का कहना था कि विद्यालय में मीनू के हिसाब से छात्रों को कभी भोजन नहीं मिलता है. जब इसकी शिकायत लेकर स्कूल के प्रधान के पास पहुंचते हैं तो उनके द्वारा अभिभावकों को डांट फटकार कर अपमानित करते हुए भगा दिया जाता है. अभिभावकों का कहना है कि स्कूल में प्रभारी एचएम और कंप्यूटर सहायक की मिलीभगत से मध्याह्न भोजन योजना मद की राशि का बंटवारा कर छात्रों को समुचित लाभ से वंचित किया जा रहा है. आक्रोशित अभिभावकों ने कहा कि जिन शिक्षकों के पास बच्चों का भविष्य बनाने स्कूल भेजते हैं, उनमें कुछ शिक्षकों के द्वारा अभिभावकों के साथ भी अशोभनीय बातचीत की जाती है. इस संबंध में निर्मली के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मधुसूदन प्रसाद सिंह ने बताया कि उक्त विद्यालय से बराबर शिकायत आ रही है. जांच कर दोषी शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है