बाढ़ राहत शिविर की कुव्यवस्था से आक्रोशित लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन
पुलिस द्वारा एक पीड़ित की पिटाई के बाद एक बार फिर से पीड़ित लोग आक्रोशित हो गये
किसनपुर. कोसी बांध के भीतर बाढ़ से प्रभावित सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुषों द्वारा बाढ़ राहत शिविर की कुव्यवस्था एवं पॉलीथिन सीट व सूखा राशन नहीं वितरण करने से गुस्साए लोगों ने शनिवार को प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. जहां ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान के साथ भी मारपीट की गयी. करीब डेढ़ घंटा तक टीसीपी भवन के बरामदे पर हो हंगामा होता रहा. डीएसपी सह थाना अध्यक्ष नीतू सिंह एवं इंस्पेक्टर प्रशांत कुमार मौके पर पहुंचे. जिन्होंने मामले का शांत किया. सदर एसडीओ इंद्रवीर कुमार तथा डीसीएलआर मो अली अकरम भी मौके पर पहुंचे. पदाधिकारी द्वारा बाढ़ पीड़ितों को समुचित राहत सामग्री दिये जाने का आश्वासन दिया गया. वहीं पीड़ितों के बीच पॉलीथिन सीट का भी वितरण शुरू किया गया. इस क्रम में एक बाढ़ पीड़ित बेहोश हो गया. जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस द्वारा एक पीड़ित की पिटाई के बाद एक बार फिर से पीड़ित लोग आक्रोशित हो गये. जो बिना पॉलीथिन सीट लिए बगैर अपने-अपने घर चले गये. इसके बाद संबंधित वार्ड के वार्ड पार्षद को पॉलीथिन वितरण की जिम्मेवारी सौंपी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है