Loading election data...

इलाके में बढ रहे आपराधिक वारदात से आक्रोशित व्यापारियों ने बाजार बंद रख किया प्रदर्शन, थानाध्यक्ष की तबादले की मांग

सिमराही जेपी चौक पर एकत्रित होकर सभी व्यवसायियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 9:40 PM

राघोपुर.

थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटना व गत शुक्रवार की रात्रि थाना क्षेत्र के दौलतपुर श्रीपुर निवासी व्यवसायी मिथिलेश चौधरी की संदिग्ध मौत को लेकर रविवार को व्यापार संघ सिमराही द्वारा बाजार बंद का आह्वान किया गया. इस दौरान सुबह से सभी दुकान जाकर व्यापारियों से दुकान बंद रखने का आह्वान किया गया. इसके बाद सिमराही जेपी चौक पर एकत्रित होकर सभी व्यवसायियों ने शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किया. धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस विरोधी नारे लगाये गये. साथ ही आक्रोशित व्यापारी थानाध्यक्ष के तबादले की मांग पर अड़े दिखे.प्रदर्शन कर रहे व्यापारियों का आरोप था कि दो दिन पहले अपराधियों द्वारा एक मोबाइल दुकानदार की हत्या कर दी गई. लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है. लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर नाराजगी जाहिर किया करते हुए बताया कि करीब एक महीने के अंदर सिमराही 05 घटनाएं घटित हो चुकी है. बावजूद प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है. बताया कि इससे पूर्व करजाईन रोड में ही एयरटेल पेमेंट बैंक के कर्मी से हथियार के बल पर लूटपाट व गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. उसके बाद दिनदहाड़े करजाईन रोड में ही व्यवसायी कृष्णमोहन भगत के दुकान पर रंगदारी मांगने के दौरान अपराधियों ने लूटपाट व मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद अपराधियों ने करजाईन रोड में ही अमित भगत के घर जाकर हथियार लहराते हुए जान से मारने का धमकी दिया, जिसमें आज तक पुलिस ने एफआईआर करना भी मुनासिब नहीं समझा. इसके बाद शुक्रवार की रात्रि व्यवसायी मिथिलेश चौधरी की हत्या कर दी गई. उसके अगले दिन शनिवार की रात्रि अपने दरवाजे पर सिगरेट पीने से मना करने पर अपराधियों ने एक महिला को कनपट्टी में हथियार सटाकर जान से मारने का धमकी दिया.व्यवसायियों ने बताया कि सिमराही नगर में लगातार अपराधियों द्वारा आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा रहा है. प्रशासन निष्क्रिय साबित हो रही है. जिसका नतीजा है कि दिनोंदिन अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. व्यापारियों ने कहा कि जब इस थानाध्यक्ष का पदस्थापना यहां हुआ है, तब से आपराधिक घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है. इसलिए थानाध्यक्ष का यहां से तबादला किया जाय. इसके अलावा लोगों ने मांग किया कि थाना क्षेत्र में बढ़ रहे नशे के कारोबार पर भी रोक लगाया जाय. लोगों ने कहा कि यहां दिनोंदिन ड्रग्स, स्मैक, कॉरेक्स, शराब आदि का अवैध कारोबार बढ़ता जा रहा है. यहां के युवा इसके चपेट में आ रहे हैं. जिस पर तत्काल रोक लगाने की जरूरत है. कहा कि इसके अलावा सिमराही के सभी एंट्री पॉइंट पर पुलिस चौकी का व्यवस्था किया जाय. ताकि अपराधियों पर पुलिस की पैनी नजर बनी रहे. धरना प्रदर्शन की सूचना के करीब ढाई घंटे बाद बीडीओ राघोपुर, सीओ राघोपुर और थानाध्यक्ष राघोपुर ने स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित व्यापारियों को समझा बुझाकर शांत करवाया और उचित कार्यवाही का भरोसा देकर धरना को समाप्त करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version