त्रिवेणीगंज. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत गोनहा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 9 में निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र से नाराज ग्रामीणों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. लोगों ने पंचायत के मुखिया पर कई आरोप लगाया. ग्रामीणों का कहना था कि जहां पूर्व से आंगनबाड़ी संचालित हो रहा है. वहीं पर भवन का निर्माण होना चाहिए. ताकि महादलित बस्ती के बच्चों को इसका लाभ मिल सके. ग्रामीणों ने यह भी बताया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सरकारी जमीन की उपलब्धता के बाद भी बस्ती से दूर रैयती जमीन पर निर्माण कराया गया. जबकि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र से जुड़े मुद्दे को लेकर ग्रामीणों ने प्रखंड कार्यालय से लेकर कमिश्नर कार्यालय तक का दरवाजा को खटखटाया. लेकिन इसपर कोई संज्ञान नहीं लिया जा रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि गोनहा पंचायत के वार्ड नंबर 09 में आंगनबाड़ी केंद्र वर्षो से संचालित था. जिसे उठाकर पुराने जगह से दूर दूसरे जगह शिफ्ट कर दिया गया और जमीन चिह्नित कर भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया. जबकि महादलित बस्ती में आंगनबाड़ी केंद्र के लिए प्रस्तावित जमीन का चयन कर एनओसी भी प्राप्त कर लिया गया. लेकिन पंचायत के मुखिया की मनमानी की वजह से आंगनबाड़ी केंद्र को महादलित बस्ती से हटा दिया गया. ग्रामीणों ने वरीय अधिकारियों से पुराने स्थल पर ही आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाने की मांग की है. वहीं मुखिया डॉ मजीद ने बताया कि निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड के मध्य में बनाया जा रहा है. जिससे पूरे वार्ड के लोगों को इसका फायदा मिलेगा. लोग बेवजह इसका विरोध कर रहे है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी अभिनव भारती ने कहा कि मामला संज्ञान में है. पूरी रिपोर्ट आने एवं कमिश्नर साहब के निर्देश पर उक्त स्थल पर केंद्र बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है