अनिरुद्ध बने सदर थानाध्यक्ष, संजना को मिली ललितग्राम की जिम्मेवारी

एसपी कार्यालय से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है

By Prabhat Khabar News Desk | November 15, 2024 5:51 PM

सुपौल. कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने और अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसपी शैशव यादव ने कई थानाध्यक्षों का थाना बदल दिया है. जबकि कुछ को पुलिस लाइन भेज दिया गया है. एसपी कार्यालय से इसको लेकर आदेश भी जारी कर दिया गया है. जारी आदेश में कहा गया है कि वर्तमान पदस्थापित थाना के सभी सामान, कांड संख्या, वारंट आवेदन आदि का प्रभार नये थानाध्यक्ष को सौंप कर अविलंब नव पदस्थापित जगहों पर योगदान करने को कहा गया है. एसपी शैशव यादव द्वारा जारी आदेश में सुपौल थानाध्यक्ष अरुण कुमार को पुलिस केंद्र और पिपरा थानाध्यक्ष अमित कुमार को भी पुलिस केंद्र भेज दिया गया है. जबकि निर्मली थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार को सुपौल का थानेदार बनाया गया है. सुपौल पुलिस केंद्र में तैनात सियावर मंडल को निर्मली का थानेदार बनाया गया है. वहीं सुपौल डीडीसी कार्यालय में तैनात अनूप कुमार ठाकुर को पिपरा का थानाध्यक्ष बनाया गया है. ललितग्राम के थानेदार अमित कुमार को डीसीसी कार्यालय में तैनात किया गया है. भपटियाही थाना में तैनात संजना कुमारी को ललितग्राम थानाध्यक्ष बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version