आईईएस परीक्षा : सुपौल के अंकित ने ऑल इंडिया में सातवां रैंक किया प्राप्त कर जिले का बढ़ाया मान

अंकित ने ऑल इंडिया में सातवां रैंक किया प्राप्त

By Prabhat Khabar News Desk | September 14, 2024 9:59 PM
an image

सुपौल संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है. जारी परिणाम के अनुसार नगर परिषद वार्ड नंबर 08 निवासी मनोज सिंह के पुत्र अंकित आनंद ने बाजी मारी है. अंकित ने ऑल इंडिया में सातवां रैंक प्राप्त किया है. परिणाम की जानकारी मिलते ही परिजनों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. वहीं अंकित की सफलता मिलने पर बधाईयों का तांता लग गया है. मोहल्ले वाले भी मयंक की सफलता पर खुशी जता रहे हैं. अंकित वर्तमान में भारत सरकार के एनएचएआई विभाग में उप प्रबंधक के पद पर दिल्ली में कार्यरत है. अंकित एक माह पूर्व आया था घर बतौर परिजन अंकित ने बताया कि मैट्रिक की परीक्षा आरएसएम से पास किया. बी-टेक यादवपुर विश्वविद्यालय कोलकोता से किया. जबकि एम टेक आईआईटी दिल्ली से किया. बचपन से ही प्रतिभावन अंकित की सफलता पर मां दर्शना सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए कड़ी लगन व मेहनत की जरूरत पड़ती है जो अंकित ने किया और आज परिणाम सामने है. अंकित आनंद के पिता मनोज सिंह पुत्र की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सफल होने के लिए लगन की जरूरत होती है. जो बच्चे लगन से पढ़ाई करेंगे उन्हें सफलता जरूर मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version