अंकुश ने स्टेट एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता
अंकुश ने स्टेट एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता
सुखपुर के बेटा अंकुश ने स्टेट एथलेटिक्स प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत जिला का नाम किया रोशन
सुपौल पटना के कंकडबाग स्थित पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 19 जुलाई से 21 जुलाई 2024 को हुए 90वीं बिहार राज्य जूनियर एवं सीनियर एथलेटिक्स मिट में जिले के अंकुश ने हेमर थ्रो स्पर्धा में सिल्वर मेडल (रजत पदक) जीत सुपौल का मान पूरे राज्य में बढ़ाया है. वही अंकुश के इस उपलब्धि से पूरे जिले में खेल प्रेमियों के बीच खुशी का माहौल है. मालूम हो कि सुपौल जिला के सुखपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 निवासी निशिकांत झा एवं अंजनी देवी के पुत्र अंकुश कुमार विगत 04 वर्षों से सुपौल जिले के एथलीट के रूप में अपना प्रदर्शन करते आए है और हर बार जिला स्तर के आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त किए. जिसके वजह से वर्ष 2022 से अंकुश सुपौल के लिए राज्यस्तर एवं राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में सुपौल का प्रतिनिधित्व भी कर रहें है. जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा से मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2023 के राज्यस्तरीय खेल में अंकुश ने शॉटपुट खेल में ब्रोज मेडल (कांस्य पदक) जीता था, तो वर्ष 2023 में दरभंगा में आयोजित राज्यस्तरीय विद्यालय खेल में शॉट पुट में ही सिल्वर मेडल जीता और इस वर्ष 2024 के राज्यस्तरीय खेल में अंकुश ने सिल्वर मेडल जीत अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया है. जिला एथलेटिक्स संघ के कार्यालय सचिव तरुण कुमार झा ने बताया की इससे पूर्व 2024 के नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मिट गुजरात के लिए भी अंकुश का चयन हुआ था, पर खेल से 03 दिन पहले अभ्यास में अंकुश का बांया हाथ जख्मी हो गया था. सुपौल जिला एथलेटिक्स टीम प्रभारी विकास कुमार ने बताया की वो 2022 से ही अंकुश के खेल पर अपना ध्यान जमाये हुए है काफी मेहनती और ऊर्जावान खिलाडी अंकुश अपनी मजबूत कद काठी और ताकत के बूते हर बार अपना प्रदर्शन निखार रहें है. जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने भी अंकुश को बधाई देते हुए बताया की अंकुश सुपौल का एक अनमोल हीरा है जो पूरे देश के खेल पटल पर जल्द ही अपनी छाप छोड़ेगा. सीनियर एथलेटिक्स प्लयेर और कोच दिनेश कुमार यादव भी अंकुश के उपलब्धि से फुले नहीं समा रहें है. जब अंकुश से इस संबंध पूछा गया तो उन्होंने अपने जीत का श्रेय अपने माता पिता को देते हुए जिला सचिव सर्वेश झा, तरुण झा, संजय झा का आभार प्रकट किया और कहा की इन सभी के मार्गदर्शन से वो आज इस मुकाम को हासिल किए. अंकुश की उपलब्धि पर जिला उपाध्यक्ष डॉ शांति भूषण, सुमन सिंह, अभय शंकर झा, नयन नाथ झा, एथलेटिक कोच संजय राय, इनायत, अशोक यादव, विश्वविजय कुमार, संजय राम, राजा मुराद, जिब्राइल, धनंजय मिश्रा, शारदानंद झा, दीपिका झा, मनीषा आदि ने अंकुश को अपनी बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है