आंगनबाड़ी केंद्रों पर छह माह के बच्चों का कराया गया अन्नप्राशन, धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में दी गयी जानकारी

साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 19, 2024 10:19 PM

पिपरा. मुख्यालय सहित प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर गुरुवार को अन्नप्राशन दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्र पर छह माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. बताया गया कि हर महीने की 19 तारीख को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया जाता है. प्रखंड बाल विकास परियोजना की महिला पर्यवेक्षिका प्रगति आनंद द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 109 पर जाकर 06 माह के बच्चों का अन्नप्राशन किया गया. साथ ही उन्हें पूरक पोषाहार के बारे में जानकारी दी गयी. आंगनबाड़ी केंद्र पर उपस्थित धात्री महिलाओं को पोषण युक्त भोजन के बारे में जानकारी दी गयी. वहीं अपने बच्चों को पोषण से भरपूर आहार खिलाने के लिए प्रेरित किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों में पौष्टिक सब्जी, दाल, चावल, अंडा फल इत्यादि का प्रदर्शनी भी किया गया. प्रखंड के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों सेविकाओं द्वारा अन्नप्राशन दिवस के अवसर पर धात्री माताओं को पोषाहार संबंधी जानकारी दी गयी. केंद्र संख्या 111 व 110 पर भी बड़ी संख्या में धात्री माताओं ने भाग लिया. बाल विकास परियोजना की पर्यवेक्षिकाओं द्वारा इस अवसर पर विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया. साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को पूरक पोषाहार की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में बच्चों को कटोरी एवं चम्मच भी बांटा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version