16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्नु का डीएमसीएच दरभंगा में (एमएस) आई में हुआ चयन

परिजनों ने बताया कि अन्नु शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है

सुपौल. कन्या मध्य विद्यालय पुराईन के पूर्व प्रधानाध्यापक बसबिट्टी निवासी बीरेन्द्र कुमार राम की पुत्री अन्नु कुमारी का चयन (एमएस) आई डीएमसीएच दरभंगा में हुआ है. परिजनों ने बताया कि अन्नु शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है. अन्नु के पिता के सहयोगी रहे शिक्षक मुनेश्वर सिंह ने कहा कि अन्नु कुमारी की प्रारंभिक शिक्षा मध्य विद्यालय बसबिट्टी से हुई. जवाहर नवोदय विद्यालय में इसका चयन हुआ. जहां हायर सेकेंडरी अच्छे अंकों से पास की. उन्होंने एमबीबीएस एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर से की. डॉ अन्नु ने बताया कि कठिन परिश्रम, मेहनत, माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से यह मुकाम हासिल हुआ है. पूर्व प्रधानाध्यापक के साथ कार्य करने वाले शिक्षक साथी मुनेश्वर सिंह का कहना है कि बीरेन्द्र बाबू जैसे ईमानदार व्यक्ति आज कल विरले मिलते है. विद्यालय में पठन-पाठन के अलावा छोटे-मोटे कार्यों में वह अपने वेतन के पैसे भी खर्च कर देते थे. जिनका प्रतिफल उनको मिला है. अन्नु की सफलता से विद्यालय परिवार के साथ-साथ जिलावासियों में खुशी की लहर दौर गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें