11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनूपलाल यादव महाविद्यालय में मनायी गयी अनूप बाबू की 11वीं पुण्यतिथि

वक्ताओं ने कहा कोसी इलाके के विकास में उनका है महत्वपूर्ण योगदान

– वक्ताओं ने कहा कोसी इलाके के विकास में उनका है महत्वपूर्ण योगदान

त्रिवेणीगंज. अनूपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज के तत्वावधान में शुक्रवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जयदेव प्रसाद यादव की अध्यक्षता में स्व अनूप लाल यादव की 11वीं पुण्यतिथि मनाई गई. पुष्पांजलि अर्पण के पश्चात एक सम्मान सभा का आयोजन किया गया. वक्ताओं ने स्वतंत्रता सेनानी नेताजी स्व अनूप बाबू के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डाला. मंच संचालन वनस्पति विज्ञान के विभागाध्यक्ष प्रो अशोक कुमार ने किया. वक्ताओं ने कहा कि स्व अनूप बाबू स्वच्छ छवि के स्वच्छ नेतृत्व करने वाले समाजसेवी के रूप में जाने जाते थे. त्रिवेणीगंज में डिग्री महाविद्यालय की स्थापना, अनुमंडलीय कार्यालय, निबंधन कार्यालय, अनुमंडलीय अस्पताल जैसे संस्थान उनकी देन है. वे गरीब शोषित और पीड़ितों के मसीहा थे. स्वतंत्रता संग्राम में उन्हें कई यातनाएं दी गई. फिर भी देश की आजादी के लिए लड़ते रहे. वे बिहार सरकार के मंत्री पद को भी सुशोभित किए. वे सांसद भी रह चुके थे. कोसी क्षेत्र के विकास में उनका अहम भूमिका रहा है. खासकर त्रिवेणीगंज जैसे पिछड़े क्षेत्र के वे विश्वकर्मा थे. कहा कि अनूप बाबू जैसे नेता के नेतृत्व की कमी की भरपाई किया जाना संभव नहीं है. इस मौके पर पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव, जितेंद्र कुमार अरविंद, कपलेश्वर यादव, कामेश्वर प्रसाद यादव, सज्जन कुमार संत, गीता देवी, योगेंद्र यादव, हरि भजन सिंह, दिलीप कुमार, संतोष सरदार, मिश्रीलाल यादव, शंभू नाथ अरुनाभ, सुरेंद्र भारती, प्रो शिवचंद यादव, डॉ रामानंद सिंह, प्रो अरुण कुमार, प्रो सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रो सुरेंद्र कुमार, डॉ हेमंत कुमार, डॉ सुदीत नारायण यादव, प्रो कमलाकांत यादव, प्रो प्रदीप प्रकाश, प्रो अरविंद राय, डॉ अरविंद कुमार, प्रो रामचंद्र यादव, प्रो विनोद कुमार विमल, प्रो महेश सर्राफ, डॉ सदानंद यादव, विद्यानंद यादव, प्रो शंभू यादव, प्रो कुमारी पूनम, अनुपम कुमार, राम सुंदर यादव, सुरेंद्र कुमार, भूषण कुमार, दिलीप दिवाकर, गगन कुमार, दिग्दर्शन, रंजन कुमार, मुकेश कुमार, पवन कुमार, प्रभात कुमार, मनोज कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें