17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिनी गन फैक्ट्री मामले में एक और आरोपित गिरफ्तार, छह पुलिस गिरफ्त से बाहर

गिरफ्तार आरोपित मुहर्रमपुर निवासी नूर आलम का पुत्र चिपिया आलम उर्फ जकीउल्लाह बताया जाता है

जदिया. थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर में अवैध मिनी गन फैक्ट्री मामले में फरार चल रहे नामजद आरोपित को पुलिस ने शुक्रवार की देर शाम बघेली से गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपित मुहर्रमपुर निवासी नूर आलम का पुत्र चिपिया आलम उर्फ जकीउल्लाह बताया जाता है. मालूम हो कि बीते वर्ष 26 अक्टूबर 2023 को जदिया थाना पुलिस को सूचना मिली कि मुहर्रमपुर निवासी अरसे आलम आवासीय परिसर में मिनी गन फैक्ट्री स्थापित किया हुआ है. जो कि छोटे-बड़े आग्नेयास्त्र बनाने वाले कल पुर्जा से देसी पिस्टल का निर्माण कर मन माफिक सप्लाई करता है. सूचना के आलोक में जब अरसे आलम के आवासीय परिसर में छापेमारी किया गया तो पुलिस ने आवासीय परिसर में बने तहखाने से भारी मात्रा में हथियार बनाने का उपकरण सहित एक देसी पिस्टल, दो नाली बंदूक बरामद किया था. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि गिरफ्तार नामजद आरोपी चिपिया आलम उर्फ जकीउल्लाह को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेजा जा रहा है.

छह अभियुक्त पुलिस गिरफ्त से हैं बाहर

जदिया थाना कांड संख्या 267/23 में सात नामजद को आरोपित किया गया था. जिसमें अभी तक मात्र दो आरोपित मधेपुरा जिला अंतर्गत श्रीनगर थाना के पुरैनी वार्ड नंबर 13 निवासी मो रहमानी के पुत्र अरसद रहमानी व जदिया थाना क्षेत्र के मुहर्रमपुर निवासी नूर आलम का पुत्र चिपिया आलम उर्फ जकीउल्लाह की गिरफ्तारी हुई है. बाकी छह अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं. मालूम हो कि बीते वर्ष 26 अक्टूबर 2023 को जदिया थाना क्षेत्र के महर्रमपुर वार्ड नंबर 15 में पुलिस छापेमारी में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया था. फसीउर रहमान के पुत्र अरशे आलम अपने अन्य सहयोगी के साथ आवासीय परिसर में अवैध हथियार का निर्माण एवं बिक्री का अवैध कारोबार करता था. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टीम गठित कर अरशे आलम की घर की घेराबंदी कर छापामारी प्रारंभ किया था. छापेमारी के क्रम में अरशे आलम के आवासीय परिसर के पश्चिम चहारदीवारी के अंदर ग्राउंड मकान के कमरा से लेंथ मशीन 01, मीलिंग मशीन 01, ड्रील मशीन 02, विद्युत मोटर 05, बेस 03, 20 एमएम मोटा एवं दो इंच चौड़ा लोहा का प्लेट वजन लगभग 80 किग्रा, 20 एमएम मोटा एवं चार इंच चौड़ा का लोहा का प्लेट वजन लगभग 60 किग्रा, ग्राइण्डर मशीन 01, लोहा की रेती 04, सलाई रिंच 01, छेनी 01, चिमटा-01, डीलिंग पिन 90 (सभी साईज का) लेथ मशीन के बगल में रखा हुआ 7.65 एमएम का अर्द्धनिर्मित पिस्टल सेट 20, 7.65 एमएम पिस्टल का अर्द्धनिर्मित 20 बैरल बरामद हुआ था. उसके बाद तलाशी के क्रम में 12 बोर की कंट्री मेड दो नाली बंदूक 01, काले रंग के एक बिन्डोलिया से 12 बोर का ग्यारह जिन्दा कारतूस बरामद हुआ. तकिया के नीचे से 7.65 एमएम लोडेड देसी पिस्टल 01, उक्त पिस्टल अनलोड करने पर 7.65 एमएम का जिन्दा कारतूस 07 एवं 7.65 एमएम पिस्टल का 01 खाली मैगजीन बरामद हुआ था. बरामद अवैध हथियार एवं हथियार बनाने वाली सामग्री को विधिवत जब्त किया गया था. पुलिस द्वारा जल्द ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी का भरोसा जताया था. लेकिन आठ माह बीतने के बाद भी इस कांड के छह नामजद अभियुक्त अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिसमें मुख्य अभियुक्त अरशे आलम भी शामिल है.

बचे आरोपितों की जल्द होगी गिरफ्तारी : एसपी

मामले में सभी नामजद आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. जल्द ही शेष बचे सभी आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

शैशव यादव, पुलिस अधीक्षक, सुपौल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें