रग्बी खिलाड़ी अंशु फिर से नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए हुई चयनित

पिछले वर्ष खेल चुकी है इंटरनेशनल प्रतियोगिता

By Prabhat Khabar News Desk | April 21, 2024 6:03 PM

पिछले वर्ष खेल चुकी है इंटरनेशनल प्रतियोगिता

सुपौल. सुपौल जिले की रग्बी खिलाड़ी अंशु कुमारी का चयन रग्बी नेशनल चैंपियनशिप के लिए किया गया. सुपौल रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा ने बताया कि विगत 10 अप्रैल से दरभंगा में राज्य स्तरीय रग्बी कैंप लगाया गया था. जिसमें सुपौल की अंशु कुमारी को शामिल किया गया था. कैंप में अंशु के बेहतरीन परफॉर्मेंस के आधार पर अंशु का चयन पुणे में 23 से 24 अप्रैल तक आयोजित होने वाले अंडर-19 रग्बी नेशनल चैंपियनशिप के लिए बिहार रग्बी टीम के लिए हुआ है. बिहार टीम पटना से पुणे के लिए प्रस्थान हुई है. अंशु के बिहार रग्बी टीम में चयनित होने पर रग्बी संघ के सचिव तरुण झा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बिहार राज्य रग्बी संघ के सचिव पंकज कुमार ज्योति का आभार व्यक्त किया है. कहा कि अंशु पहले भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रग्बी में सुपौल का नाम ऊंचा किया है. फिर से अंशु भारतीय टीम में चयनित हो, ऐसी आशा है. अंशु के पिता पवन कुमार फिर से बिहार टीम में चयनित होने पर बिहार रग्बी संघ एवं जिला रग्बी संघ का आभार व्यक्त किया. अंशु के चयन पर जिला एथलेटिक संघ के सचिव सर्वेश कुमार झा, उपाध्यक्ष डॉ शांतिभूषण, अध्यक्ष डॉ विश्वनाथ सर्राफ, फुटबॉल संघ के सचिव सुमन कुमार सिंह, संजय झा, भोला यादव, अशोक यादव, दीपिका झा, संजय राम, विश्विजय कुमार, अभय शंकर झा, नयन नाथ झा, विकास कुमार, दिनेश कुमार, राजा मुराद, मो जिब्राइल, मनीषा कुमारी आदि ने हर्ष व्यक्त किया है.

चीन में आयोजित एसियाई अंडर-18 रग्बी चैंपियनशीप में सिल्वर जीतने वाली भारतीय बालिका टीम का हिस्सा रही अंशु कुमारी 01 अक्टूबर 2023 को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल चुकी है. इससे पूर्व 15 जून 2023 को वह पुणे में आयोजित नेशनल गेम भी खेल चुकी है.

लोकसभा चुनाव में जिला आइकॉन है अंशु

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा नामित एवं भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अनुमोदित निर्वाचन के लिए जिला स्वीप आइकॉन के लिए अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी अंशु कुमारी का चयन किया गया है. पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत के पवन कुमार की पुत्री अंशु के इस चयन पर लोगों ने खुशी जाहिर की है.

Next Article

Exit mobile version