24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंशु ने पुनः रग्बी फुटबॉल के इंडिया कैंप के लिए हुआ चयन, बढ़ाया सुपौल का मान

अंशु रग्बी फुटबॉल के इंडिया कैंप के लिए चयन

फोटो- 23 कैप्सन – अंशु कुमारी प्रतिनिधि, सुपौल जिला की पहली अंतरराष्ट्रीय मेडलिस्ट रग्बी फुटबॉल की खिलाड़ी अंशु कुमारी ने बिहार का प्रतिनिधित्व करते हुए अपने शानदार प्रतिभा की बदौलत पुनः एक बार रग्बी फुटबॉल के राष्ट्रीय कैंप में अपना स्थान पक्का कर लिया है. जानकारी देते हुए सुपौल जिला रग्बी फुटबॉल संघ के सचिव तरुण कुमार झा ने बताया की विगत 16-18 मई 2024 को बेगूसराय में आयोजित राज्य स्तरीय जूनियर रग्बी चैंपियनशिप में भाग लेते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन से स्टेट कैंप में अपना स्थान बनाया. पटना के मोईनुल हक स्टेडियम में 20 दिन के प्रशिक्षण शिविर में भी अंशु ने अपना फोकस खेल पर बनाये रखा और पूर्व के अनुभव के आधार पर बिहार टीम में अंशु का चयन हुआ. महाराष्ट्र में आयोजित होने वाली नेशनल खेल के लिए बिहार टीम से गयी. नेशनल गेम में मजबूत बिहार टीम से खेलती हुई अंशु ने अपने साथियों के साथ तेलंगाना को 63-0 से, मध्य प्रदेश को 68-0 से, प्री क्वाटर फाइनल में गोवा को 48-0 से, क्वाटर फाइनल में पश्चिम बंगाल को 46-0 से, सेमीफाइनल में महाराष्ट्र को हराकर फाइनल में बिहार ने अपना स्थान बनाया. महामुकाबला में उड़ीसा को हराकर अंशु ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर लिया. साथ ही जूनियर लेवल में उत्कृष्ट प्रदर्शन से अंशु का चयन बिहार सीनियर टीम में भी हुआ. सीनियर नेशनल रग्बी फुटबॉल में भी अंशु ने बिहार टीम से खेलते हुए रजत पदक (सिल्वर मेडल) जीता था. अंशु कुमारी की इस उपलब्धि पर जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सर्वेश झा खुशी प्रकट करते हुए अंशु को बधाई दी. कहा कि अंशु अपने मेहनत और काबिलियत एवं रगबी संघ के प्रोत्साहन से आज पूरे प्रदेश में सुपौल का मान बढ़ा रही है. जिला रग्बी संघ के अध्यक्ष शारदानंद झा भी अंशु को बधाई दी. कहा की जिला रग्बी सचिव तरुण झा के मार्गदर्शन और अंशु की लग्न ने पुनः जिले के खेल प्रेमी को गर्व का क्षण दिया है. अंशु को जिला स्तर प्रशिक्षित करने वाले विकाश कुमार एवं जिब्राइल ने भी प्रसन्नता जाहिर की है. पिपरा प्रखंड के निर्मली पंचायत के वार्ड संख्या 01 निवासी पवन कुमार साह और रेखा देवी की पुत्री अंशु 03 भाई-बहन में सबसे बड़ी है. अपने दादा सुरेंद्र साह के सिखाये अनुशासन और अपने जमाने के क्रिकेट के खिलाड़ी पिता पवन साह के साथ खेल मैदान पर जाती रही और बचपन से ही खेल से उसका लगाव बना रहा. अंशु की इस उपलब्धि पर डॉ विश्वनाथ सर्राफ, डॉ शांति भूषण, डॉ बीके यादव, रमेश यादव, अशोक यादव, सुमन सिंह, अभय शंकर झा, संजय झा, दीपिका झा, संजय राम, दिनेश यादव, मनीषा कुमारी, अनायात, धनंजय मिश्रा, नयननाथ झा, विश्वविजय कुमार, चंदन कुमार आदि बधाई दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें